आर्यन खान की पहली वेब सीरीज का प्रीमियर, सितारों की मौजूदगी से सजा रेड कार्पेट

मुंबई के नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में बुधवार रात शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का प्रीमियर हुआ। इस मौके पर इंडस्ट्री के कई नामी सितारे पहुंचे और रेड कार्पेट पर ग्लैमर का तड़का लगा।शाहरुख खान परिवार के साथ – गौरी, सुहाना और अबराम – इवेंट में मौजूद रहे। इनके अलावा अजय देवगन-काजोल, बॉबी देओल, करन जौहर, फराह खान, राजू हिरानी, फरहान अख्तर-शिबानी, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अनन्या पांडे, चंकी पांडे और अंबानी परिवार जैसी बड़ी हस्तियां भी नजर आईं।कॉमेडियन और कंटेंट क्रिएटर समय रैना अपनी टी-शर्ट को लेकर चर्चा में आ गए। उन्होंने काले रंग की टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर लिखा था – “Say No To Cruise”। सोशल मीडिया पर इसे 2021 के क्रूज ड्रग केस से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें आर्यन खान का नाम सामने आया था।

इवेंट में आर्यन की कथित गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी भी शामिल हुईं। वह ब्लैक ऑफ-शोल्डर गाउन में कैमरों के सामने पोज देती नजर आईं। वहीं, एक मजेदार पल तब आया जब शाहरुख खान ने बेटे आर्यन से अपनी फोटो खींचने को कहा और आर्यन पैपराजी के सामने पिता के फोटोग्राफर बन गए।इस सीरीज में लक्ष्य, बॉबी देओल, मनोज पहवा, गौतमी कपूर और राघव जुयाल अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post